Vijay Setupati upcoming movies: विजय सेतुपति की 5 अपकमिंग फिल्में ।
मास्टर स्टार विजय सेतुपति अपनी दमदार एक्टिंग के लिए दुनियाभर में जाने जाते है ।
उनकी कुछ शानदार फिल्में जैसे 96 , सुपर डीलक्स और विक्रम वेधा ने उनके प्रशंसकों को केवल साउथ तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि नॉर्थ में भी उनकी लोकप्रियता देखने लायक है ।
विजय सेतुपति की पाइपलाइन में कुछ फिल्में है जिनमे उनका बॉलीवुड डेब्यू भी शामिल है।
आइए जानते हैं की ये बहुमुखी अभिनेता कौन कौन सी आगामी फ़िल्मों (Vijay Setupati upcoming movies) से हिट का टैग लेगा और अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस से एक जबरदस्त एंट्री करेगा ।
Vijay Setupati upcoming movies:
1 . मैरी क्रिसमस : merry christmas
श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी में रिलीज हो रही है ।
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे विजय सेतुपति , कैटरीना कैफ़ , विनय पाठक , संजय कपूर , टीनू आनंद और प्रतिमा खन्ना जैसे कलाकार इसमें मुख्य भूमिका में हैं
विजय कैटरीना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे
दर्शकों को इसका ट्रेलर काफी पसंद आया है और वो फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ।
2 . विदुथलाई 2: Viduthalai Part 2
दूसरे नंबर पे है विजय की आगामी फिल्म विदुथलाई 2 ।
वेत्रिमारन द्वारा निर्देशित ये तमिल भाषा की पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म है ।
ये विदुथलाई पार्ट 1 की अगली कड़ी है जिसे बी जयमोहन द्वारा लिखत लघु कहानी थुनैवन से रूपांतरित किया गया है
विजय सेतुपति , मंजू वारियर , सोरी , भवानी श्री , गौतम वासुदेव मेनन , राजीव मेनन और इलावरसु जैसे अभिनेता शामिल हैं ।
ये फिल्म 1960 के दशक पे आधारित है जो की एक विद्रोही नेता के इर्द गिर्द घूमती है । इसमें विजय और मंजू एक विवाहित जोड़े के रूप में नजर आएंगे ।
वेदुथलाई पार्ट 1 की अच्छे प्रतिक्रिया मिलने के बाद फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है ।
उम्मीद है की ये फिल्म गर्मियों में रिलीज होगी ।
3 . महाराजा: MAHARAJA
जवान की सफलता के बाद एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने लौट कर आ रहे हैं विजय महाराजा के साथ ।
निथिलन स्वामीनाथन के निर्देशन में बनी ये फिल्म विजय की 50 फिल्म है ।
विजय सेतुपति के अलावा महाराजा में अनुराग कश्यप , ममता मोहनदास और अभिरामी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें विजय एक बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा ।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म गर्मियों तक सिनेमा हॉल में दस्तक देगी ।
4 . गांधी टॉक्स: Gandhi Talks
किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी गांधी टॉक्स एक साइलेंट मूवी है ।
फिल्म की कहानी महादेव ( विजय सेतुपति ) के बारे में हैं जो नौकरी के लिए हर संभव कोशिश करता है और उसकी किस्मत तब बदलती है जब वो एक बिजनेसमैन बोसमैन ( अरविंद स्वामी ) से मिलता है जिसका बिजनेस खत्म होने की कगार पे है ।
फिल्म में अदिति राव हैदरी , महेश मांजरेकर , अरविंद स्वामी , प्रियदर्शिनी इंदालकर , सिद्धार्थ जाधव , वनिता खारत जैसे अभिनेता शामिल हैं।
अनुमान है की फिल्म अक्टूबर 2024 तक सिनेमा घरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी ।
5 . ट्रेन : TRAIN
मैसस्किन द्वारा निर्मित फिल्म ट्रेन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है ।
फिल्म की कहानी एक ट्रेन यात्रा के इर्द गिर्द घूमती हुई है जिसमे विजय सेतुपति एक अलग अवतार में नजर आयेंगे।
ट्रेन का फर्स्ट लुक निर्माता ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया जिसे फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है ।
फिल्म में विजय सेतुपति के साथ डिंपल हयाती स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आयेंगी ।
इनके अलावा इरा दयानंद , नासिर , विनय राय , भावना , संपत राज , बबलू पृथ्वीराज , रायचल रेबेका और अन्य सहायक भूमिकाओं में दिखेंगे ।
Vijay Setupati upcoming movies
कयास लगाई जा रही है की फिल्म 30 अप्रैल तक रिलीज हो जाएगी ।
साउथ के अक्षय कुमार बोले जाने विजय अपनी आने वाली फिल्मों (Vijay Setupati upcoming movies) से किस हद तक अपने फैंस की उम्मीदों पे खरे उतरेंगे ये तो वक्त ही बताएगा ।
तो आप भी बैठे मत रहिए अपने चहीते सुपरस्टार की फिल्मों को देखना का प्लान बनाना शुरू कर दीजिए ।
ऐसी और बॉलीवुड इनफॉरमेशन पाने के लिए हमारे पोस्ट से जुड़े रहिए ।
पोस्ट से रिलेटेड अपनी राय हमें अवश्य साझा करें ।