Akshay Kumar Deepfake Viral Video: एक्टर Akshay Kumar बने Deepfake Video का शिकार 2024 में भी डीप फेक का कहर


Akshay Kumar Deepfake Viral Video: साउथ से लेकर नॉर्थ तक हर कोई आजकल Deepfake वीडियो के जाल में बुरी तरह से फसता ही जा रहा ।
सोशल मीडिया पे आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी का Deepfake Video Upload होता है जिसके चलते कई सेलिब्रिटीज को इस बुरे साइबर जाल का सामना करना पड़ता है ।

Akshay Kumar Deepfake Viral Video
Akshay Kumar Deepfake Viral Video


हाल ही में सोशल मीडिया पे ऐक्टर Akshay Kumar का एक Deepfake Video Viral हो रहा है जिसमे वो एक गेमिंग ऐप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं ।
सोशल मीडिया पे Akshay Kumar के इस Deepfake Viral Video पे फैंस के नेगेटिव रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है ।

Akshay Kumar Deepfake Viral Video: आखिर क्या है ?


Deepfake हुए इस Viral Video में Akshay Kumar बोल रहे हैं , ” क्या आप भी खेलना पसंद करते हैं , मैं आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने और एविएटर गेम आजमाने की सलाह देता हूं । ये दुनियाभर में पॉपुलर स्लॉट है जिसे हर कोई खेलता है । हम कसीनो के खिलाफ नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं।

खिलाड़ी भैया Akshay Kumar ने Deepfake Viral Video को लेकर कैसा दिया रिस्पॉन्स ??


Akshay Kumar धड़ल्ले से Viral हो रहे इस Deepfake Video को लेकर इतने आग बबूला हैं की उन्होंने इस गेमिंग ऐप के मेकर्स और सोशल मीडिया दोनो के ऊपर कानूनी कारवाई भी शुरू कर दी है ।


Akshay Kumar ने अपने फैंस से ऐसे Deepfake Viral Video को बॉयकॉट करने की सलाह भी दे डाली है
आपको बता दें की इकलौते Akshay Kumar ही इस आफत का शिकार नहीं हुए इससे पहले Katrina Kaif , Rashmika Mandanna , Nora Fatehi , Kajol और Sachin Tendulkar की बेटी सारा तेंदुलकर भी ऐसी ही Deepfake वीडियो की चपेट में आ चुके हैं ।

Deepfake Viral Video का निशाना Rashmika Mandanna


6 नवंबर को साऊथ एक्ट्रेस का एक deepfake Video अपलोड किया गया था जिसमे Rashmika काफी बोल्ड अवतार में लिफ्ट के अंदर जाति हुई नजर आ रही थी ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित Deepfake वाले इस Video में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Zara Patel के चेहरे के ऊपर Rashmika Mandanna का चेहरा मॉर्फ कर दिया गया था ।


Rashmika Mandanna ने अपने इस Deepfake Viral Video की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में की जिसके चलते पुलिस ने तकरीबन 500 सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने की कड़ी मेहनत और छानबीन के साथ 24 वर्षीय हैकर को Andhra Pradesh के Guntur से गिरफ्तार भी कर लिया ।
Deepfake Viral Video को लेकर Rashmika Mandanna काफी परेशान हुईं और उन्होंने Deepfake टेक्नोलॉजी के खिलाफ अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया ।
इतना ही नहीं प्रधान मंत्री Narendra Modi ने भी अपने एक संबोधन में Deepfake Viral Videos की कड़ी निन्दा करते हुए इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की बात करी ।

क्या है Deepfake Video वाली भयानक टेक्नोलॉजी ??


Saral शब्दों में कहें तो Deepfake Video एक ऐसे एडिटेड Videos होते हैं जिसमें किसी और के चेहरे और आवाज को बदलकर किसी और का चेहरा और आवाज लगादी जाती है ।


Deepfake Video और Photo दोनो में हो सकता है ।
Deepfake एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है जिसे Deeplearning कहते हैं ।
Deepfake Videos दो नेटवर्क इनकोडर और डिकोडर की सहायता से बनाए जाते हैं जिसमे इनकोडर नेटवर्क असली Video को एनालाइज करके डाटा को डिकोडर नेटवर्क को भेजता है जिसे डिकोडर फेक Video की शक्ल में बनाकर तैयार कर देता है ।
ये एक बहुत ही भयानक टेक्नोलॉजी है जिससे पूरी दुनिया जूझ रही है ।

Also read: 1 फरवरी को मर के अगले दिन कैसे जिंदा हो गई पूनम पाण्डेय

Leave a Comment