Hanu man Movie review and collection: मात्र 25 करोड़ में बनी ये जबरदस्त वीएफएक्स वाली मूवी कर रही कमाल

12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई एक सुपर हीरो वाली एंटरटेनिंग मूवी ( Hanu man) जिसे काफी प्रशंसा मिल रही है ।
हम बात कर रहे हैं हनुमान ( Hanu man) मूवी की ।
प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित और लिखित हनुमान एक तमिल भाषा की सुपर हीरो बेस्ड मूवी है ।

hanu man


ये मूवी आज के दौर को माईथोलॉजी से कनेक्ट करती है जिसमे हमें एक सुपरहीरो की कहानी देखने को मिलेगी ।
प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म को बहुत ही अच्छे ढंग से पेश किया है और इसकी कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी और आपको एहसास दिलाएगी की सुपरहीरो केवल शक्तियां प्राप्त करने से नहीं बल्कि दूसरों की मदद करने से भी बना जा सकता है ।

Han uman: क्या है हनुमान की कहानी ??

इस मूवी की कहानी भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्री में रहने वाले एक सीधे सादे शख्स हनुमंत ( तेजा सज्जा ) की है जो मीनाक्षी से बचपन से प्यार करता है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है । मीनाक्षी ( अमृता अय्यर ) के प्यार में पागल हनुमंत कोई काम नहीं करता जबकि मीनाक्षी डॉक्टर बन जाती है ।
इसके चलते हनुमंत की बहन अंजम्मा ( वरलक्ष्मी शरतकुमार ) काफी परेशान रहती है । कुछ गुंडे मीनाक्षी के ऊपर हमला कर देते हैं जिसे बचाने के दौरान हनुमंत को एक नई शक्ति मिल जाती है ।


फिल्म का विलेन जो की हमेशा से एक सुपरहीरो बनना चाहता है उस शक्ति को हासिल करने की कोशिश करता है।
क्या वो ये शक्ति हासिल कर पाएगा ?
क्या वो एक सुपरहीरो बनने के सपने को पूरा कर पाएगा ?
इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमा घरों में मूवी का मजा लेने जाना पड़ेगा ।

hanu man: स्टारकास्ट

तेजा सज्जा के अलावा इसमें वेनेला अय्यर , विनय राय , दीपक शेट्टी , सत्या और गेटअप श्रीनू जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे ।

hanu man budget: बजट

हनुमान मूवी का बजट बड़े फ्रेंचाइजी के लिए एक सीख है
महज 25 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी किसी भी मायने में बड़े बड़े फ्रैंचाइजी के द्वारा भारी भरकम बजट में बनाई गई मूवीज से कम नहीं है ।


कृष , अदिपुरुष , ब्रह्मास्त्र और एनिमल में दिखाए गए स्पेशल इफेक्ट्स से कहीं ज्यादा बेहतर वीएफएक्स से लैस है ये मूवी और डिजनी स्टूडियोज , यशराज फिल्म्स जैसे बड़े स्टूडियोज में बनी मूवीज के लिए एक सीख है ।
हनुमान एक ऐसी मूवी है जिसने ये साबित कर दिया के साउथ के डायरेक्टर्स भी बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट हैंडल करने वाले डायरेक्टर्स से किसी लिहाज में पीछे नहीं हैं ।

hanu man movie review: रिव्यू

देसी सुपर हीरो वाली इस फिल्म का देखने के लिए दर्शक काफी एक्ससाइटेड दिखे ।
कम बजट में बढ़िया वीएफएक्स पेश करने वाली इस मूवी ने अपनी अच्छी ओपनिंग की है ।


हनुमान के साथ कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस और महेश बाबू की गुंटूर करम इस फिल्म को टक्कर दे रही लेकिन इसके बावजूद हनुमान ने अपना दबदबा बनाए रखा है ।
मूवी को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज मिल रहे ।

hanu man box office collections: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (hanu man box office collection day 1) की कमाई की तो इसने 7 करोड़ के आस पास की कमाई करी और
डे 2 (hanu man box office collection day 2) में 5 .08 करोड़ की कमाई करते हुए अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है ।


दोनो दिनों का कुल कलैक्शन लगभग 16.23 करोड़ रहा और भक्ति और शक्ति पे आधारित इस मूवी ने खुद की एक अलग पहचान बनाई रखी है ।
हो सकता है अपनी बढ़िया स्टोरीलाइन से आने वाले दिनों में ये मूवी 20 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए ।
ये एक ऐसी मूवी है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं ।

hanu man movie OTT release date:

थिएटर्स के बाद किस ओटीटी प्लेटफार्म पर छाएगी हनुमान?
तेजा सज्जा स्टारर मूवी हनुमान थिएटर्स में अपना कमाल दिखा रही है । मूवी को हर जगह से अच्छे रिव्यूज मिल रहे।


फैंस को ये मूवी अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही और इसी वजह से फैंस इस मूवी को ओटीटी प्लेटफार्म पे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे ।
फिल्म की अच्छी कमाई के चलते हुए इसके पहले से ही राइट्स बिक चुके हैं और इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार हनुमान मूवी के राइट्स जी 5 ने खरीद लिए हैं ।


मतलब इस मूवी का मजा फैंस अब ज़ी 5 पे उठा पाएंगे हालाकि अभी इसकी डेट अनाउंस नहीं हुई है ।
उम्मीद जताई जा रही की फैंस को कम से कम 60 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है अपनी फेवरेट मूवी का आनंद उठाने के लिए ।

Read more: Guntur kaaram box office collection

Leave a Comment