Guntur kaaram box office collection: महेश बाबू का चला जादू इन मूवीज 2024 को मिल रही कड़ी टक्कर

महेश बाबू (Mahesh Babu) के करोड़ों फैंस के लिए आई एक दमदार एक्शन फिल्म गुंटूर करम (guntur kaaram)।
फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और अपनी  धांसू ओपनिंग के साथ दर्शकों को लुभा रही है ।
तेलुगु भाषा में शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं । क्या रहा इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 चलिए आपको बताते हैं ।

Guntur kaaram

गुंटूर करम की जानदार ओपनिंग ने मैरी क्रिसमस , हनुमान (HANU MAN) और कैप्टन मिलर को अच्छी टक्कर दे रही है ।
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म गुंटूर करम ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में खलबली मचा दी है ।


guntur kaaram box office collection day 1:

फिल्म ने पहले दिन ही सिर्फ भारत में 42 करोड़ की बंपर ओपनिंग करी और वर्ल्डवाइड 94 करोड़ का विशाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने नाम किया ।

guntur kaaram box office collection day 2:

इस फिल्म ने दूसरे दिन कोई खास कमाल नहीं दिखाई जहां इसका पहले दिन का कलेक्शन लगभग 42.3 करोड़ रुपए था नहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन गिर कर 12.5 करोड़ ही रह गया है। आप ऐसा लगता है कि अब यह फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी। अगर दोनों दिन को मिला कर बात करें तो इनका टोटल कलेक्शन का 53.8 करोड़ रहा।

आपको बता दे की इस फिल्म के अलावा विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस , तेजा सज्जा की हनुमान और धनुष की कैप्टन मिलर भी शुक्रवार को ही रिलीज हुई ।
मैरी क्रिसमस की ओपनिंग ठीक ठाक रही । कैप्टन मिलर और हनुमान भी अच्छी कमाई के साथ ओपनिंग करने में काफी हद तक सफल रही ।
Sacnilk जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार मैरी क्रिसमस ने पहले दिन 2.55 करोड़ की ओपनिंग की जो की ज्यादा अच्छी नहीं मानी जा रही । इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को काफी तारीफे मिल रही लेकिन दर्शकों के पास दूसरी फिल्मों का विकल्प होने की वजह से इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम रहा ।

गुंटूर करम में महेश बाबू का जादू , कैप्टन मिलर और हनुमान का क्या रहा हाल ?

जहां गुंटूर करम ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं कैप्टन मिलर भी एक अच्छी कमाई करने में सफल रही ।
कैप्टन मिलर ने अपनी बढ़िया स्टोरी लाइन के चलते डे 1 को 8.65 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया वहीं तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान 7.65 करोड़ की कमाई करते हुए तीसरे नंबर पे रही ।

guntur kaaram: गुंटूर करम स्टोरी लाइन

श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित महेश बाबू द्वारा अभिनीत गुंटूर करम लोगों को बहुत पसंद आ रही और फैंस अपने फेवरेट स्टार महेश बाबू को 1.5 साल के लंबे इंतजार के बाद देखने को काफी उत्साहित दिखे ।
ये एक कॉमेडी एक्शन ड्रामा का मिश्रण है जिसमे मां बेटे की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी ।


फिल्म की शुरुआत रमना ( महेश बाबू ) से होती है जिसकी मां व्यारा वसुंधरा ( राम्या कृष्णन ) उसे 25 साल पहले छोड़ गई थी ।
इसकी वजह से रमना इतने सालों तक शांत रहा और अपने दादा से झगड़ पड़ता है जब वो उसकी मां से उसे दूर करने की कोशिश करते हैं । फिल्म इमोशनल के साथ ही जबरदस्त एक्शन और ड्रामा भी दर्शाती है ।

guntur kaaram: कास्ट

बात करें इसकी कास्ट की तो इसमें मीनाक्षी चौधरी , Brahma Nand , पूजा हेगड़े , जगपति बाबू , श्री लीला , वेनेला किशोर , प्रकाश राज , राम्या कृष्णन और जयराम ने लीड रोल निभाया है ।

guntur kaaram: बजट

200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 94 करोड़ का भारी भरकम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके ये साबित कर दिया की तेलुगु फिल्म किसी लिहाज से बॉलीवुड फिल्मों से पीछे नहीं ।
दर्शकों में इस फिल्म को देखने का उत्साह बढ़ता ही जा रहा और अनुमान लगाया जा रहा की फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

गुंटूर करम (guntur kaaram) ने अपने ऑफिशियल हैंडल पे ये जानकारी साझा की है कि – फिल्म ने जबरदस्त कमाई करके आरआरआर , अदिपुरुष और केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है ।
अब यह देखना और भी दिलचस्प होगा की गुंटूर करम कितने और नए रिकॉर्ड बनाती है और अपने फैंस को ये किस हद तक मैग्नेटाइज करती रहेगी ।

read more: अचानक क्यों चर्चा में आ गई ये खूबसूरत अदाकारा

Leave a Comment