एक सफल अभिनेत्री और मॉडल जिसकी ऐक्टिंग और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है । हम बात कर रहे हैं 33 वर्षीय एक्ट्रेस कृति सनोन (Kriti Sanon)की ।
कृति शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी और अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई की चकाचौन्ध गलियों में अपने एक्टिंग की शुरुआत करी ।
Kriti Sanon:
कृति का जन्म 29 जुलाई 1990 को दिल्ली में हुआ और वहीं उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा ग्रहण करी ।
उनके पिता राहुल सनोन चार्टेड अकाउंटेंट और मां गीता सनोन दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर रह चुकी हैं कृति सबसे शिक्षित एक्ट्रेस में से एक हैं ।
कृति (Kriti Sanon) ने जे पी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेकनोलॉजी
से अपनी बैचलर डिग्री पूरी करी ।
ब्यूटी विथ ब्रेन कृति ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करते हुए तेलुगु और हिंदी फिल्म से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया ।
वो सैमसंग , क्लोज अप , अमूल , हिमालया और विवेल जैसे कई एड्स नजर आ चुकी हैं ।
उन्होंने 2010 में मुंबई में आयोजित विल्स लाइफस्टाइल फैशन वीक और 2012 में चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक में बतौर मॉडल हिस्सा लिया ।
इसके अलावा कृति ने कई सेलिब्रिटी डिजाइनर के साथ मॉडलिंग भी करी ।
Kriti Sanon: Movies
कृति सनोन (Kriti Sanon)ने तेलुगु की फिल्म १:नेनोक्कडीने (2014 ) और हिंदी सिनेमा में हीरोपंती से अपना पहला कदम रखा
उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से 2022 में दादा साहेब फाल्के बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल किया ।
हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ शानदार केमिस्ट्री से लोगों के दिलों में राज करने के बाद उन्होंने दूसरी तेलुगु फिल्म दोहचय ( 2015 ) में मीरा का जबरदस्त रोल निभाया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा ।
कृति ने सुशांत सिंह के साथ फिल्म राब्ता और बरेली की बर्फी ( 2017 ) में आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव के अपोजिट दमदार एक्टिंग करी जिससे उनका फिल्मी सफर सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ने लगा और फिल्म ने आईफा और फिल्मफेयर अवार्ड अपनी झोली में डाले ।
इसके बाद कृति ने 2019 में रोमांटिक कॉमेडी लुका छुपी , अर्जुन पटियाला , हाउसफुल 4 और पानीपत जैसी ऐतिहासिक फिल्म में एक्टिंग करी ।
2021 में आई फिल्म मिमी ने कृति को एक अलग पहचान दिलाई और उनकी दिन ब दिन फैंस की तादाद बढ़ती चली गई ।
हम दो हमारे दो ( 2021 ) , भेड़िया ( 2022) , शहजादा ( 2023 ) , बच्चन पांडे ( 2022 ) , आदिपुरुष ( 2023 ) और गणपत पार्ट 1 ( 2023 ) जैसी फिल्मों ने उन्हें एक मैच्योर परफॉर्मर के रूप में अलग पहचान दिलाई ।
Kriti Sanon: Upcoming movies
कृति एक बार फिर से धाक जमाने को तैयार हैं अपनी अपकमिंग मूवीज के जरिए।
आइए जानते हैं उनकी इन मूवीज के बारे में :
1 . तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सनोन की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी ।
कृति इस फिल्म में एक रोबोट की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी ।
ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी ।
2 . द क्रू
ये फिल्म एयरलाइन इंडस्ट्री पे आधारित है जिसमे कृति , करीना कपूर खान और तब्बू की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म का निर्माण एकता कपूर और निर्देशन रिया कपूर करेंगी ।
द क्रू की रिलीज डेट अभी ऑफिशियल नहीं करी गई है ।
3 . छुरियां
विशाल भारद्वाज की छुरियां एक वूमेन ओरिएंटेड फिल्म है जिसमे कृति एक बोल्ड अवतार में दिखेंगे ।
अनुमान ये भी है की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा या वाणी कपूर अन्य भूमिका में नजर आएं ।
4 . हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म हाउसफुल 5 भारी भरकम बजट में बनने वाली सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म है ।
अक्षय कुमार और कृति सनोन (Kriti Sanon) फिल्म में लीड रोल में नजर आयेंगे ।
2025 तक फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है हालाकि अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है ।
Kriti Sanon: Viral
कृति सनोन (Kriti Sanon) से रिलेटेड एक करेंट न्यूज बहुत ट्रेंड कर रही है कृति के फैंस की उत्सुकता को खत्म करते हुए बताते हैं क्या है वो न्यूज।
कृति पे लगे ट्रेडिंग ऐप को प्रोमोट करने के इल्जाम ।
हाल ही में कृति कॉफी विद करण सीजन 8 के चैट शो में नजर आई थी ।
इसी को लेकर उनके ऊपर इल्जाम लगाए जा रहे की वो वहां एक ट्रेडिंग ऐप का प्रमोशन कर रही थी ।
कृति ने इस आरोप को फेक ठहराया और बताया कि ऐसी न्यूज से उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश करी जा रही है ।
उन्होंने वायरल हो रही इस न्यूज को फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है और ऑफिशियली अपना स्टेटमेंट जारी किया है जिसमे उन्होंने (Kriti Sanon) लिखा है की ” ऐसे कई गलत आर्टिकल लगातार सामने आ रहे हैं जिनमे लिखा जा रहा है की मैने कॉफी विद करण में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया है ।
वो आर्टिकल पूरी तरह फेक और गलत हैं और बेईमानी और गलत इरादे से पब्लिश किए जा रहे हैं ” ।
read more: Wake Up Sid 2