Raghubir Yadav Movies and Web Series 2024: ऐसे कलाकार जिन्हे जो रोल मिला उसी से फैंस के दिल जीत लिए

जब भी महंगाई की मार पड़ती है तो हमें अक्सर महंगाई डायन खाए जात है गाना याद आता (raghubir yadav)। अगर नहीं तो फिर फुलेरा गांव के प्रधान जी तो आपको बिलकुल याद होंगे ।
हम बात कर रहे हैं छोटी कद काठी और बड़ी प्रतिभा वाले एक्टर raghubir yadav की ।
ये पहले ऐसे एक्टर हैं जिनकी 8 फिल्मों को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया ।

Raghubir yadav

कैसा रहा raghubir yadav का जीवन ???


Raghubir yadav ka जन्म 25 जून 1957 जबलपुर , मध्य प्रदेश में हुआ ।
वो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं । उन्हे बचपन से ही सिंगर बनने का शौक था । लेकिन घरवालों को उनके इस सपने में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसीलिए 10वी में फेल होने के बाद महज 15 साल की उम्र में raghubir घर छोड़ के भाग गए थे । मुंबई पहुंचकर उन्होंने पारसी थिएटर में काम किया और घर का खर्चा चलाने के लिए पपेट शो किए ।
इसके बाद 1977 में एनएसडी ज्वाइन किया ।
पारसी थियेटर में दिन भर मेहनत करने के बाद उन्हें सिर्फ ढाई रुपए मिलते थे । एक्स्ट्रा पैसों के लिए उन्हें स्टेज की सजावट भी करनी पड़ती थी और इन्ही पैसों से वो एनएसडी की तैयारी करते थे ।
Raghubir ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने 60 जगहों पर 60 पपेट शो किए थे ताकि कुछ एक्स्ट्रा कमाई हो सके ।
Raghubir ने माया मेमसाब , मैसी साहब , आसमान से गिरा , ओ डार्लिंग ये है इंडिया , समर , सन्डे , डरना मना है और दिल्ली 6 जैसी फिल्मों में अपनी शानदार आवाज से जान डाली ।
उन्होंने कई ऐडस जैसे पेप्सी , पारले , कोटक महिंद्रा , विम , कोक , ब्रिटानिया और मैगी मेनिया में अपनी आवाज भी दी है ।

Raghubir Yadav के अवार्ड्स


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सिल्वर पिकॉक अवार्ड मैसी साहब के लिए : 11वे भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए FIPRESCI अवार्ड मैसी साहब
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता 2020 फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड पंचायत के लिए ।

Raghubir yadav movies:

1985 में रघुबीर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करी जब उन्हें सलाम बॉम्बे में एक छोटा सा रोल मिला ।
बतौर एक्टर उन्होंने मैसी साहब में काम किया और अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए उन्होंने काफी तारीफे बटोरी ।

Raghubir yadav


सक्सेस का सफर शुरू हुआ और 1993 में रूदाली और बैंडिट क्वीन जैसी मूवीज  ने उन्हें एक अलग पहचान बनाने में मदद करी ।
इसके अलावा अर्थ ( 1998 ) , लगान ( 2001 ) , पीपली लाइव ( 2010 ) , वाटर ( 2005 ) और न्यूटन ( 2017 ) जैसी मूवीज ने उनके टैलेंट को और निखार कर लोगों के बीच पेश किया । उनकी ये सभी movies ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी ।


उनका लाजवाब अभिनय केवल movies तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि टीवी में भी उन्होंने कई किरदार निभाए ।
उन्होंने मुंगेरी लाल के हसीन सपने , मुल्ला नसीरुद्दीन , चाचा चौधरी जैसे टीवी सीरियल में अपने रोल से लोगों को अपना दीवाना बना लिया ।

Raghubir yadav इकलौते बॉलिवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्हे सिल्वर पीकॉक अवार्ड भी मिल चुका है ।
उनकी पिछले साल रिलीज हुई दो movies सफेद भूमि और यात्रीस को पब्लिक का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा ।

Raghubir yadav upcoming movies:

Raghubir yadav इस साल भी तैयार हैं अपनी upcoming movies में पावरफुल परफॉर्मेंस से लोगों के बीच धाक जमाने को ।
1 . Police channel : raman raghav , a city , a killer .
श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्ट police channel : raman raghav, a city , a killer एक क्राइम ड्रामा है जिसमें raghubir लीड रोल में नजर आयेंगे ।
Movie 28 नवंबर 2024 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी ।
Raghubir के फैंस इस movie का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।

Also Read: Hanu man Movie review and collection

Raghubir yadav upcoming web series:

2 . Panchayat season 3


फुलेरा गांव के प्रधान पति जल्द ही panchayat season 3 में नजर आयेंगे ।
चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार द्वारा निर्देशित ये सबसे ट्रेंडेड वेब सीरीज है जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं ।
ये वेब सीरीज प्रतिभाशाली एक्टर्स की टोली है जिसमे raghubir के अलावा नीना गुप्ता , जितेंद्र कुमार , संविका , चंदन रॉय , दुर्गेश कुमार , अशोक पाठक , फैसल मालिक और सुनीता राजवार मुख्य भूमिका में हैं ।

अनुमान लगाया जा रहा की ये सीरीज  जनवरी 2024 में ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पे रिलीज होगी ।
अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है ।

Leave a Comment